India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi in Delhi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह दिल्ली दौर पर पहुंचे हैं। दिल्ली दौरे के दौरान CM योगी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई और नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं। जनकारी के मुताबिक, CM योगी गणमान्यों को महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) का निमंत्रण देने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। इसी के साथ अयोध्या के मिल्कीपुर में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी पार्टी के साथ बैठक में चर्चा हो सकती है।

स्वाद बढ़ाने का ये कैसा है कॉम्बीनेशन, कॉफ़ी में अंडे डाल पी रहे हैं लोग, रेसिपी देख मचल जाएगा जी!

दिल्ली पहुंचे CM योगी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने वाला है। महाकुंभ को लेकर भव्य तैयारियां पिछले कई महीनों से हो रही है। इस साल होने वाले महाकुंभ के जरिए योगी सरकार विश्वभर में भारतीय संस्कृति की आभा का अहसास करवाने वाले हैं। तो वहीं, दिल्ली के साथ मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। इस चुनाव से सभी तैयारी CM योगी की निगरानी में हो रही है। इस चुनाव में कई मंत्री और संगठन पदाधिकारी सीट पर विजयी पताका फहराने की रणनीति बनाने पर लगे हुए है। ऐसे में CM योगी का दिल्ली दौरा काफी खास माना जा रहा है।

CM Yogi ने प्राइमरी स्‍कूल के टीचरों को दिया बड़ा तोहफा, जिले में तबादले को लेकर दी खुशखबरी

3 बजे दिल्ली पहुंचेंगे CM योगी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 3 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। सबसे पहले योगी नार्थ ब्लॉक जाएंगे, जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं। बैठक दौरान कई चीजों पर चर्चा हो सकती है। इसी के साथ CM योगी शाह को महाकुंभ का आमंत्रण भेट करेंगे। खबरों की मानें तो CM योगी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान CM योगी PM को माहकुंभ से जुड़ी सभी तैयारियों की जानकारी देने वाले हैं। साथ ही चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा होने की संभावना है। इससे पहले भी CM योगी PM मोदी से मिल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने महाकुंभ का निमंत्रण भेंट कर चुकें हैं।