चुनावों से पहले सोनिया ने पीसीसी अध्यक्ष व महासचिवों की बुलाई बैठक
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Congress meeting पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके तहत मंगलवार को कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, प्रदेश प्रभारियों और पार्टी महासचिवों के साथ अहम बैठक की। बैठक में संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने साफ कहा कि हमें व्यक्तिगत महात्वाकांक्षाओं को दूर रखकर भाजपा के झूठ का पदार्फाश करना चाहिए। इस दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

भाजपा के झूठे एजेंडे से लड़ना होगा (Congress meeting)

बैठक में सोनिया गांधी ने महासचिवों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें वैचारिक रूप से भाजपा और आरएसएस द्वारा चलाए जा रहे झूठे एजेंडे से लड़ना होगा। इस लड़ाई को जीतना है तो दृढ़ संकल्प के साथ हमें आगे बढ़ना होगा और लोगों के सामने सच लाना होगा। वहीं सोनिया गांधी ने कहा कि हमारी पार्टी के अंदर एकता की बहुत कमी है। मैं सभी से फिर दोबारा कहना चाहुंगी कि अनुशासन और एकता सर्वोपरि है।

Read More : WHO Report On Corona Patients Death कोरोना संक्रमण से पुरुष मरीजों की मौत अधिक

Also Read : Funeral Of Martyr Soldier दुल्हन का जोड़ा पहनकर पत्नी ने शहीद को दी आखिरी विदाई

Connect With Us: Twitter Facebook