इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Corona Update In Delhi : कोरोना संक्रमण ने राजधानी दिल्ली में फिर से रफ्तार पकड़ ली है। एक बार फिर से कोरोना संक्रमण दर बढ़ने लगी है। रविवार को कोरोना के नए मामले 500 पार हो गए हैं। जबकि संक्रमण दर 4.21 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इस कारण अब स्वास्थ्य विभाग और सरकार की चिंता बढ़ने लगी है। हालांकि 24 घंटे में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
24 घंटे में कोरोना के 517 नए केस मिले Corona Update In Delhi
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार रविवार को कोरोना के केस फिर से बढ़े हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 517 नए केस मिले हैं। वहीं 261 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं। बता दें कि दिल्ली में अबतक 18,68,550 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 18,40,872 मरीज ठीक हो गए। 26,160 मरीजों की मौत हो गई।
सरकार और स्वास्थ्य विभाग चिंतित Corona Update In Delhi
दिल्ली सरकार कोरोना के बढ़ते केस से चिंता में है। देश की राजधानी में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को कोरोना के 461 केस सामने आए थे जबकि दो मरीजों की मौत हुई थी।
सरकार की ओर से कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी की जा चुकी है कि स्कूल के जिस क्लास में कोरोना के मामले सामने आएंगे, उस विंग या क्लास को बंद कर दिया जाएगा।
वहीं अब दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1518 हो गई है। इनमें से होम आइसोलेशन में 964 मरीज भर्ती हैं तो वहीं, दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 37 मरीज भर्ती हैं। Corona Update In Delhi
Read Also : Delhi Jahangirpuri Violence Update दिल्ली हिंसा मामले में अब तक 20 गिरफ्तार, दो नाबालिग भी शामिल
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube