India News (इंडिया न्यूज),DDA Flats Payment Last Date: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की सस्ती आवास योजना में घर खरीदने वालों के लिए एक और मौका आया है। जो लोग अब तक अपने फ्लैट्स की पूरी पेमेंट नहीं कर पाए थे, उन्हें राहत देते हुए डीडीए ने आखिरी भुगतान की तारीख 31 अगस्त से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है। इस फैसले का लाभ उन हजारों ग्राहकों को मिलेगा, जिन्होंने अभी तक अपनी 100% पेमेंट नहीं की है।

फ्लैट्स की कीमत और पेमेंट प्रक्रिया

डीडीए की इस योजना के तहत 11.5 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ तक के फ्लैट्स बेचे जा रहे हैं। दिल्ली में सस्ते घर खरीदने का ये एक बड़ा मौका है, जिसमें लोगों को शुरुआती कीमतों पर फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। डीडीए के अनुसार, जो खरीदार 75% तक पेमेंट कर चुके हैं, उनके पास बाकी 25% राशि का भुगतान करने के लिए अब 30 सितंबर तक का समय है।

फ्लैट बिक्री की स्थिति

डीडीए ने इस योजना में कुल 34,177 फ्लैट्स उपलब्ध कराए थे, जिनमें से अभी तक 1,400 से अधिक फ्लैट्स बिक चुके हैं। जसोला इलाके में उच्च आय समूह (HIG) के 89 फ्लैट्स की कीमत 2.08 करोड़ से 2.18 करोड़ रुपये तक थी, जो सभी बिक चुके हैं। अन्य फ्लैट्स की बिक्री भी तेजी से हो रही है, खासकर नरेला, रोहिणी और सिरसापुर जैसे क्षेत्रों में, जहां मध्यम और निम्न आय वर्ग के फ्लैट उपलब्ध हैं।

Atishi Oath Swearing Ceremony: 21 सितंबर को आतिशी ले सकती हैं सीएम पद की शपथ, LG ने भेजा राष्ट्रपति को पत्र

ग्राहकों की मांग पर बढ़ाई गई डेडलाइन

डीडीए का यह निर्णय उन ग्राहकों की मांग के बाद आया है, जो आर्थिक कारणों से 31 अगस्त तक पूरा भुगतान नहीं कर पाए थे। ग्राहकों ने अधिक समय की मांग की थी ताकि वे शेष राशि की व्यवस्था कर सकें, और डीडीए ने उनकी इस मांग को मानते हुए तारीख आगे बढ़ाने का फैसला किया।

पहला आओ, पहला पाओ योजना

डीडीए की इस योजना में फ्लैट्स “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर बेचे जा रहे हैं। फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 11.5 लाख रुपये से कम है, और ये फ्लैट उत्तर पश्चिम दिल्ली के रामगढ़ कॉलोनी, नरेला, रोहिणी और लोकनायकपुरम जैसे क्षेत्रों में स्थित हैं।

Delhi University News: डीयू गेट से हटाई अंबेडकर प्रतिमा, ABVP ने की पुनः स्थापना और संविधान पार्क की मांग