India News (इंडिया न्यूज़),DDA Housing Scheme 2025: दिल्ली में किफायती दरों पर घर खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की दो योजनाएं खुली हुई हैं, जिनकी बुकिंग अगले महीने तक बंद हो जाएगी। इनमें ‘सबका घर आवास योजना’ और ‘श्रमिक आवास योजना’ शामिल हैं। यदि आप अभी तक अपने लिए फ्लैट नहीं बुक कर पाए हैं, तो जल्द ही यह मौका हाथ से निकल सकता है। DDA ने इस साल कुल तीन योजनाएं पेश की थीं, जिनमें से ‘स्पेशल हाउसिंग स्कीम’ के तहत 18 फरवरी को ई-नीलामी पूरी हो चुकी है। अब केवल दो योजनाओं में आवेदन किए जा सकते हैं।

‘सबका घर आवास योजना’ में मिल रहे किफायती फ्लैट

DDA की ‘सबका घर आवास योजना’ के तहत कुल 6,810 फ्लैट उपलब्ध कराए गए हैं, जिनमें हाल ही में 1,500 नए फ्लैट जोड़े गए हैं। ये फ्लैट मुख्य रूप से लोकनायकपुरम, सिरसपुर और नरेला में स्थित हैं। सबसे सस्ते फ्लैट की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि साइज और लोकेशन के आधार पर कुछ फ्लैट 13 लाख, 23 लाख और 24 लाख रुपये तक के भी उपलब्ध हैं। इस योजना के तहत बुकिंग जनवरी में शुरू हुई थी और मार्च के अंत तक जारी रहेगी।

Anti Corruption Bureau: दिल्ली में भ्रष्टाचार मामलों की जांच पेंडिंग, ACB को मंजूरी का इंतजार

श्रमिकों के लिए खास ‘श्रमिक आवास योजना’

DDA की दूसरी योजना ‘श्रमिक आवास योजना’ उन श्रमिकों के लिए है, जिनका नाम 31 दिसंबर 2024 तक निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में दर्ज है। इस योजना में कुल 700 फ्लैट उपलब्ध कराए गए हैं, जो नरेला के पॉकेट 3, 4, 5 और 6 सेक्टर में स्थित हैं। इन फ्लैटों की शुरुआती कीमत 8.65 लाख रुपये रखी गई है और इनमें 25% तक की छूट भी दी जा रही है। इस योजना में बुकिंग की अंतिम तारीख 31 मार्च तय की गई है।

‘स्पेशल हाउसिंग स्कीम’ की नीलामी पूरी

DDA की तीसरी योजना ‘स्पेशल हाउसिंग स्कीम’ थी, जिसमें कुल 110 फ्लैटों की ई-नीलामी 18 फरवरी को कराई गई। इच्छुक खरीदार, जिन्होंने इस नीलामी में भाग लिया था, वे DDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम देख सकते हैं।

CG News: पेड़ से लटका मिला युवक का शव! हत्या या आत्महत्या… इलाके में अफरा-तफरी