India News (इंडिया न्यूज) Delhi AAP vs BJP: दिल्ली में आज विधानसभा सत्र शुरू होते ही जमकर हंगामा हुआ। आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि सीएम ऑफिस से बाबा साहब और शहीद भगत सिंह की तस्वीर हटा दी गई है। उनकी तस्वीर की जगह पीएम मोदी की तस्वीर लगा दी गई है। आप ने कहा कि बीजेपी का दलित विरोधी चेहरा सबके सामने आ गया है। वहीँ, पूर्व सीएम केजरीवाल ने CM रेखा गुप्ता पर जमकर हल्ला बोला है।

Viral Video: ’22 पंडितों के ‘जादू-टोने’ से जीता भारत…’, अंधविश्वास में अंधा हुआ पाक, इस डिबेट शो ने फिर कारवाई Pakistan की थू-थू

केजरीवाल ने जमकर निशाना साधा

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया, ‘दिल्ली की नई बीजेपी सरकार ने बाबा साहब की तस्वीर हटाकर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगा दी। यह ठीक नहीं है। इससे बाबा साहब के करोड़ों अनुयायियों को ठेस पहुंची है। मैं बीजेपी से अनुरोध करता हूं। आप प्रधानमंत्री की तस्वीर लगा सकते हैं, लेकिन बाबा साहब की तस्वीर न हटाएं। उनकी तस्वीर को रहने दें।’

बीजेपी का असली चेहरा सामने आया

वहीं, विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा, ‘बीजेपी ने अपना असली दलित विरोधी और सिख विरोधी चेहरा दिखा दिया है। दिल्ली विधानसभा के मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर और शहीद-ए-आजम भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गई हैं।

835 करोड़ की ‘रामायण’ में रावण क्यों बन रहे हैं Yash? इसलिए नहीं निभा रहे भगवान राम का किरदार, किया चौंकाने वाला खुलासा