India News(इंडिया न्यूज), Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता के चलते बारिश और तेज हवाएं चली। इसके बाद दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में वायु की गुणवत्ता में मामली सुधार आया है। हालांकि पिछले एक महीने से दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदुषण का स्तर काफी गंभीर स्तिथि में पहुंच गया था, लेकिन इस बारिश से वायु की गुणवत्ता में सुधार आया।
मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा बारिश को लेकर कहा कि बारिश के कारण हवा की गति सुधरकर 20 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई, जिससे प्रदूषक तत्वों के बिखराव में मदद मिली। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 4 बजे 395 और सुबह 9 बजे 400 से सुधरकर रात 10 बजे तक 387 पर रहा।
24 घंटे का औसत AQI
- बता दें कि रविवार को 395
- शनिवार को 389
- शुक्रवार को 415
- गुरुवार को 390
- बुधवार को 394
- मंगलवार को 365
- सोमवार को 348
- 19 नवंबर को 301 था।
जानें AQI के बारे में
- एक AQI शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’
- 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’
- 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’
- 201 और 300 के बीच ‘खराब’
- 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’
- 401 और 450 के बीच ‘गंभीर’
- 450 से ऊपर ‘गंभीर’ माना जाता है।
बता दें कि इससे पहले दिन में, दिल्ली में धुंध की मोटी परत छा गई। जिससे सफदरजंग वेधशाला में सुबह 8 बजे दृश्यता घटकर केवल 600 मीटर रह गई। वहीं, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता 800 मीटर थी।
ये भी पढ़े
- Israel – Hamas War : आधी रात को खत्म होगा इजरायल और हमास के बीच सीजफायर, आखिर क्या है…
- Government Alert: चीन से फैल रही बीमारी को लेकर अब राजस्थान में भी अलर्ट, सरकार ने दिया सख्त निर्देश