India News (इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है। प्रदूषण के खतरनाक स्तर के चलते दिल्ली सरकार ने कक्षा पांच तक की स्कूलों को ऑनलाइन कर दिया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंचकर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया, जिससे राजधानी में धुंध की चादर छाई हुई है और दृश्यता भी बेहद कम हो गई है।
ग्रैप-3 लागू से क्या-क्या हुआ बैन?
ग्रैप-3 के तहत दिल्ली में नए निर्माण कार्यों और तोड़फोड़ पर रोक लगाई गई है, साथ ही दिल्ली में बाहरी राज्यों से आने वाली डीजल और पेट्रोल वाहनों पर भी सख्ती बरती जा रही है। BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा, सड़कों पर प्रदूषण कम करने के लिए नियमित पानी का छिड़काव किया जा रहा है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने चेताया है कि यदि स्थिति और बिगड़ती है, तो और कड़े नियम लागू किए जाएंगे।
कंधे के ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया जमकर हंगामा
दिल्ली में कक्षा-5 तक के स्कूल अब ऑनलाइन चलेंगे
पिछले दो दिनों से दिल्ली-NCR में धुंध छाई हुई है। आज CPCB (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) ने AQI 400 पार जाने के बाद ग्रैप-3 लागू कर दिया है। वहीं बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली की आतिशी सरकार ने भी बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली के सभी स्कूलों में प्राइमरी (कक्षा-5 तक) की फिजिकल क्लासेज बंद करने का ऐलान किया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के स्तर के कारण दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालय में अगले निर्देश तक ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी।
बढ़ते प्रदूषण से स्वास्थ्य पर असर
दिल्ली में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। एक सर्वे के अनुसार, बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर के हर तीसरे परिवार को कफ सिरप की जरूरत पड़ रही है, और करीब 13% लोग इन्हेलर या नेबुलाइजर का सहारा ले रहे हैं। पटाखों और पराली जलाने के कारण भी स्थिति खराब हुई है, जिससे दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील होती जा रही है।