(इंडिया न्यूज़, Delhi AQI in poor category even today): दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार सुबह भी बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है और शहर में न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से एक डिग्री कम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आपको बता दें, प्रदूषण का स्तर बिगड़ने के कारण केंद्र की वायु गुणवत्ता समिति ने प्राधिकारियों को ‘ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) के तीसरे चरण के तहत दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निर्माण एवं विध्वंस गतिविधियों पर रोक तथा अन्य पाबंदियां लगाने का निर्देश दिया है। केवल आवश्यक परियोजनाओं को ही छूट दी जाएगी।

जानकारी के मुतबिक, सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 90 फीसदी दर्ज की गयी। मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में मुख्यत: आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।

वायु प्रदूषण से ऐसे करें बचाव

  • बाहर जाते समय मास्क जरूर लगाएं।
  • धूल और धूएं से बचाव करें।
  • खानपान का ध्यान रखें।
  • सुबह सैर करने से बचें।
  • घर में एयर प्यूरिफायर लगवा सकते हैं।
  • अगर अस्थमा के मरीज है तो हमेशा अपने पास इन्हेलर रखें।
  • सांस लेने में परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टरों से संपर्क करें।