India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी लगातार दिल्ली की सड़कों और गलियों में सफाई को लेकर अभियान चला रही है। अब यह अभियान और भी तेज हो गया है, क्योंकि जल्द ही दिल्ली विधानसभा चुनाव की शुरुआत होने वाली है। मंत्री ने DUSIB अधिकारियों को बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र के सभी कटरों का फिजिकल निरीक्षण करने का निर्देश दिया है, जिसके चलते विकास कार्यों को तेजी के साथ किया जा सकें।
Sambhal News: सपा सांसद बर्क के घर पर CM योगी का बुलडोजर एक्शन! तोड़ी गई सीढ़ियां
सुपर सकर मशीन लगाने का नर्देश
इस बीच AAP के मंत्री इमरान हुसैन ने दिल्ली जल बोर्ड को AC-22 बल्लीमारान में नालियों की सफाई और गाद निकालने के लिए सुपर सकर मशीनें लगाने का निर्देश जारी किया है। बता दें, इसको लेकर मंत्री इमरान हुसैन ने मीडिया को बताया कि बल्लीमारान विधानसभा के अलग-अलग कटरों में 6.5 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यों को तेजी के साथ करवाया जा रहा है। AAP नेता ने दिल्ली जल बोर्ड द्वारा पानी की लाइन बदलने के कार्यों की समीक्षा की और पानी की जरूरत को देखते हुए काम को जल्द से जल्द पूरा करने के भी निर्दश दिए हैं। इमराम हुसैन ने आगे बताया कि 1.5 करोड़ रुपये की लागत से पानी की पाइपलाइन बदलने और देखभाल का काम तेजी के साथ किया जा रहा है।
केजरीवाल के मार्गदर्शन पर AAP नेता
आपको बता दें कि खाद्य-आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने एक निजी मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में बल्लीमारान विधानसभा में हाई मास्ट लाइट, कटरा में विकास कार्य, बिजली के तारों को सुव्यवस्थित करने, सड़क-गलियों निर्माण एवं मरम्मत, पानी की पाइपलाइन की मरम्मत कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। इसी के साथ, सीवर लाइन कार्य, बरात घर, कम्युनिटी सेंटर और चौपाल निर्माण आदि विकास कार्य का काम भी तेजी के साथ किया जा रहा है। AAP नेता ने DJB के सभी अधिकारियों को इन सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरे करने के कड़े निर्देश दिए हैं।
Meerut News: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में बड़ा हादसा, कई महिलाएं गिरीं, चीख पुकार मची, 4 घायल