India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। हाल ही में चुनाव आयुक्त ने भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी और सीएम आतिशी पर दिए गए बयानों को ‘अश्लील’ करार दिया।
पैरोल पर बाहर आए कैदी ने अपनी ही मौत की झूठी कहानी रची, पुलिस को कई सालों तक दिया चकमा
बिधूड़ी पर क्यों नहीं लिया एक्शन?
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अगर कोई महिला के बारे में अभद्र बात करता है तो उसकी जितनी निंदा हो सके उतनी करनी चाहिए। हमें ही नहीं, सबको मिलकर ऐसा करना चाहिए। मतदाताओं को भी ऐसा करना चाहिए। चुनाव आयोग के प्रमुख राजीव कुमार ने आगे कहा कि ऐसी ब्लॉग टिप्पणियां नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने बहुत सख्त रूपरेखा दी है।
तवायफों के कोठे पर अय्याशी के लिए रखी जाती थी ऐसी अजीबों-गरीब चीजें
बिधूड़ी ने दिल्ली CM पर लगाया था ये आरोप
रमेश बिधूड़ी ने अपने बयान में कहा था कि आतिशी मार्लेना ने तो अपना बाप ही बदल लिया। मार्लेना से सिंह हो गई। इनके अलावा सीएम के पिता को लेकर भी दावे किए थे कि आतिशी के पिता ने अफजल गुरू का समर्थन किया था। उन्होंने अफजल गुरू का कथित रूप से बचाव किया था। बाद में आतिशी ने उनके बयानों की आलोचना की थी और बीजेपी पर महिला विरोधी होने के आरोप लगाए थे।
प्रियंका गांधी को लेकर दिए ‘भद्दे’ बयान
बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। बिधूड़ी ने कालकाजी में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा था कि कालकाजी की सड़क प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना देंगे। उन्होंने पहले तो इस बयान पर माफी मांगने से इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि पहले कांग्रेस हेमा मालिनी के लिए माफी मांगे, जहां वह लालू यादव के पिछले बयानों का उदाहरण दे रहे थे। उन्होंने एक्स पर माफी मांगी मांग ली थी।