India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीख का ऐलान कर दिया है। राजधानी में 5 फरवरी, 2025 को वोटिंग होगी, जबकि 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गई है। इसके तहत गैर सूचीबद्ध राज्य में कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं।
कोई भी पार्टी नहीं कर सकेगी योजना का ऐलान
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद कोई भी राजनीतिक दल कोई चुनावी घोषणा नहीं कर सकेगा। साथ ही सत्तारूढ़ दल कोई योजना को घोषित नहीं कर सकेगा। आदर्श आचार संहिता लागू रहने के दौरान बिना वैध दस्तावेजों के 50,000 रुपये से अधिक नकदी ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।