India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम जरूर जीतेंगे।

हिमाचल में HMPV वायरस का कितना खतरा? जानें क्या बोले प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव

AAP हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं

अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर करते हुए लिखा कि चुनाव की तारीख घोषित हो चुकी है। सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं। आपके जुनून के आगे उनकी बड़ी-बड़ी व्यवस्थाएं फेल हो जाती हैं। आप हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं।

Muzaffarpur Crime: ‘मैं बहुत बड़ा चोर हूं…’, पूरे गांवालों ने चोर को सिखाया सबक, दी ऐसी सजा जानकर रह जाएंगे हैरान

गाली की राजनीति के बीच चुनाव

केजरीवाल ने कहा कि यह चुनाव काम की राजनीति और गाली की राजनीति के बीच होगा। दिल्ली की जनता हमारी काम की राजनीति पर भरोसा करेगी। हम जरूर जीतेंगे।

Bangladesh News Today: बांग्लादेश ने दिखाई सेना की ताकत, यूनुस ने कहा- युद्ध के लिए रहें तैयार

चुनाव से जुड़ी अहम जानकारी

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसी के साथ दिल्ली में आचार सहिंता को भी लागू कर दिया गया है। गजेट नोटिफिकेशन 10 जनवरी को जारी किया जाएगा। 17 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन की जांच 18 फरवरी को होगी। 20 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। 5 फरवरी को दिल्ली की 70 सीटों पर वोटिंग होगी और 8 फरवरी को फैसला होगा। 10 फरवरी तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।