India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी जारी है। बता दें, दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) पर गंभीर आरोप लगाते हुए बड़ा बयान दिया है।
“एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना” के तहत जिला कलेक्टर का अहम निर्देश, अधिकारियों को जारी किया आदेश
AAP के संजय सिंह पर BJP ने बजाय डंका
आप के वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के लोगों को आप नेताओं के पापों का हिसाब रखना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि आप और उसके नेताओं के इतने पाप हैं कि जनता को एक-एक करके इनकी सच्चाई से अवगत कराना जरूरी हो गया है। बता दें, उन्होंने कहा, “साल 2018 में जब सांसद संजय सिंह राज्यसभा गए, तब उन्होंने खुद को दिल्ली के हरिनगर विधानसभा का निवासी बताया था। जबकि उस समय उनका नाम सुल्तानपुर के वोटर लिस्ट में भी दर्ज था।” ऐसे में, सचदेवा ने आगे आरोप लगाया कि संजय सिंह ने बाद में अपना वोट नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से रजिस्ट्रेशन करवाया। इसके अलावा, संजय सिंह का नाम तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में भी है।
‘आप’ पर निशाना
जानकारी के अनुसार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं की आदत बन गई है कि वे जनता को गुमराह करें और राजनीतिक लाभ के लिए नियमों का उल्लंघन करें। उन्होंने जनता से अपील की कि वे आप नेताओं के पापों को गिनें और उनके झूठ का पर्दाफाश करें। दूसरी तरफ, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है। वीरेंद्र सचदेवा के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। अब देखना यह है कि आम आदमी पार्टी इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है।
Mathura News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा टला! गैस टैंकर पलटने से मच गई अफरातफरी