India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। बता दें, झारखंड के बाद अब जनता दल यूनाइटेड दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है। जेडीयू इस बार अपने खाते में पिछली बार से अधिक सीटें चाहती है।

Rajpal Singh Yadav Death: सपा मुखिया अखिलेश यादव के चाचा राजपाल का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

JDU की सीटों पर नजर

बताया जा रहा है कि, 2020 के चुनाव में जेडीयू को बीजेपी गठबंधन में केवल दो सीटें बुराड़ी और संगम विहार—मिली थीं। हालांकि, इन दोनों सीटों पर जेडीयू को हार का सामना करना पड़ा था। आगामी चुनाव के लिए इस बार जेडीयू की कोशिश है कि उसे 4-6 सीटें मिलें। इसके साथ-साथ पार्टी का ये भी मानना है कि दिल्ली की कई विधानसभा सीटों पर बिहारी और पूर्वांचली मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है, जो चुनावी नतीजों में अहम भूमिका निभा सकते हैं। रिकॉर्ड की तरफ नजर डालें तो 2020 के चुनाव में बुराड़ी सीट से जेडीयू के शैलेंद्र कुमार और संगम विहार से शिव चरण गुप्ता ने चुनाव लड़ा था। लेकिन दोनों को आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों के सामने हार का सामना करना पड़ा। बुराड़ी में आप के संजीव झा ने 62.81% वोटों के साथ जीत दर्ज की।

जेडीयू का पूरा फोकस

बता दें, जेडीयू की नजर बुराड़ी, संगम विहार, किराड़ी, बदरपुर, ओखला, द्वारका और पालम जैसी सीटों पर है। इन क्षेत्रों में बिहारी और पूर्वांचली मतदाताओं की संख्या अधिक है। जेडीयू का मानना है कि इन सीटों पर मजबूत पकड़ बनाने से पार्टी इन समुदायों को बेहतर तरीके से जोड़ सकेगी। ऐसे में, बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी नहीं की है। ऐसे में जेडीयू को उम्मीद है कि गठबंधन के जरिए वह दिल्ली में अपने राजनीतिक भविष्य को मजबूत कर सकेगी।

Bangladesh News:भारत ट्रेनिंग के लिए नहीं आएंगे 50 बांग्लादेशी जज,यूनुस सरकार ने रद्द किया कार्यक्रम