India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दौरान दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी है। जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने 30 से अधिक सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। इसी बीच, राजनीतिक बयानबाज़ी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है।
देवेंद्र यादव ने साधा विपक्षियों पर निशाना
बता दें, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों दल दिल्ली चुनाव को प्रभावित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। बताया गया है कि, उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी वोट काटने, फर्जी वोट बनाने और एक विशेष समुदाय के वोट काटने की साजिश कर रही हैं। उनका कहना है कि यह सब दिल्ली की समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है। इसके अलावा, फर्जी वोटर्स के मुद्दे पर देवेंद्र यादव ने कहा, “कोई रोहिंग्या शरणार्थियों के वोट कटवा रहा है तो कोई पूर्वांचल के लोगों के वोट काट रहा है। मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि इन लोगों को बिना दस्तावेज़ के वोट कैसे मिल गए? क्या सरकार में कोई चूक है? ”
सियासी पारा हुआ हाई
जानकारी के अनुसार, देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस के 15 साल के शासन में न तो भ्रष्टाचार का कोई आरोप लगा और न ही किसी तरह की अनैतिक कार्रवाई हुई। बताया गया है कि, उन्होंने बीजेपी और आप पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली की जनता को धोखा दिया गया है। दोनों पार्टियां महंगाई और बेरोज़गारी जैसे जनसरोकार के मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए हैं।
Viral Video: प्रशांत किशोर पर बीपीएससी छात्रों को धमकाने का आरोप, पप्पू यादव ने किया हमला