India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हाल ही में खुलेआम पैसे बांटकर वोट खरीदने की कोशिश की, जो संविधान के खिलाफ है। चुनाव से पहले पार्टियों के बीच की बयानबाजी से माहौल में गर्मा-गर्मी बढ़ी हुई है।

Uttarakhand Snowfall Alert: उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट जारी, केदारनाथ-बद्रीनाथ में तापमान पहुंचा माइनस

BJP पर कैसा बड़ा तंज

बता दें, संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, “बीजेपी को 10 हजार रुपये प्रति वोट बांटने के लिए मिले थे, लेकिन इन्होंने केवल 1100 रुपये ही बांटे। बाकी 9 हजार रुपये अपनी जेब में रख लिए। आगे कहा, दिल्ली की जनता को इनसे पूछना चाहिए कि हमारे पूरे पैसे कहां गए, जो देने के लिए मिले थे।” इसके साथ-साथ आप सांसद ने कहा कि बीजेपी ऐसे हथकंडे अपनाकर भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने में सफल नहीं होगी। उन्होंने कहा, “दिल्ली की जनता समझदार है और इनकी सच्चाई जान चुकी है। आप की तारीफ करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने बीते सालों में दिल्ली के लिए जितना काम किया है, वह जनता को दिखता है।

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में विकास संभव- संजय सिंह

इसके अलावा संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली चुनावों में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप सरकार अपनी नीतियों और विकास कार्यों को प्रमुख मुद्दा बना रही है। वहीं दूसरी तरफ, बीजेपी आप पर लगातार हमलावर है और उसे घेरने की कोशिश कर रही है। संजय सिंह के इस बयान ने चुनावी माहौल को और गर्मा दिया है। इसके बाद देखना यह होगा कि इन आरोप-प्रत्यारोप के बीच दिल्ली की जनता किसे अपना नेता चुनती है। फिलहाल, सभी पार्टियां अपने प्रचार अभियान को तेज करते हुए जनता को लुभाने में जुटी हुई हैं।

“महाकुंभ का महामंच” में पहुंचे अटल अखाड़ा के प्रमुख आचार्य, जानिए क्या कुछ कहा?