India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Elections: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बड़े वादे करते हुए घोषणा की है कि अगर वह राजधानी में सत्ता में आती है, तो लोगों को घरेलू गैस सिलेंडर मात्र 500 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली और राशन किट देने का भी ऐलान किया गया है।

महिलाओं और युवाओं के लिए योजनाएं

तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन और प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। रेड्डी ने बताया कि कांग्रेस दिल्ली के नागरिकों के लिए अपनी पांच गारंटी योजना पर पूरी तरह से अमल करेगी। रेड्डी ने बताया कि कांग्रेस ने पहले ही ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता देने का वादा किया है। वहीं, शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए एक साल तक 8,500 रुपये प्रतिमाह देने की योजना का ऐलान भी किया गया।

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में एक दिन का 500 से 1000 रूपए खर्च कर रहे श्रद्धालू | India News

स्वास्थ्य बीमा में बड़ा वादा

पार्टी ने आठ जनवरी को ‘जीवन रक्षा योजना’ की घोषणा की थी, जिसमें 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया गया है। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए चुनाव पांच फरवरी को होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी। कांग्रेस ने इन चुनावों में अपनी योजनाओं और गारंटी के सहारे मतदाताओं को लुभाने की पूरी तैयारी कर ली है।

राजस्थान में ठंड के साथ बढ़े डेंगू-मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले, जयपूर समेत इन राज्य में सबसे ज्यादा केस दर्ज