India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री आवास को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। बता दें, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। बुधवार को AAP के सांसद संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के आरोपों का जवाब दिया।
अलवर में हाईटेक सुरंग बनाकर गुजरात-पानीपत पाइपलाइन से चुराया क्रूड ऑयल, IOCL ने किया सनसनीखेज खुलासा
AAP ने किया पलटवार
जानकारी के मुताबिक, सौरभ भारद्वाज ने कहा, “दिल्ली के सीएम के घर में सोने के टॉयलेट और स्विमिंग पूल जैसी बातें कही जा रही हैं। हम 6 फ्लैग स्टाफ मार्ग जाएंगे और इन दावों की सच्चाई ढूंढेंगे। इसके बाद बीजेपी से भी पीएम आवास की सच्चाई दिखाने की मांग करेंगे। अगर सीएम के आवास पर सवाल उठाए जा रहे हैं, तो पीएम मोदी के आवास पर भी सवाल उठने चाहिए।” चुनाव से पहले दिल्ली की राजनीति का तापमान बढ़ गया है।
संजय सिंह का बड़ा हमला
इस बयानबाजी के बीच सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा, “पूरे देश में यह झूठ फैलाया जा रहा है कि सीएम आवास में मिनी बार, स्विमिंग पूल और सोने के टॉयलेट हैं। हम सच्चाई सामने लाने के लिए सीएम आवास पर जाएंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी का आवास भी देखेंगे, जहां उनके महंगे शूट और जूते रखे हैं। सच और झूठ को जनता के सामने लाना जरूरी है।” AAP ने बीजेपी को चुनौती देते हुए ये आरोप लगाया कि कोरोना काल में पीएम आवास और सीएम आवास दोनों का निर्माण शुरू हुआ था, लेकिन निशाना सिर्फ सीएम आवास को ही बनाया जा रहा है।
Rajasthan Water Fountain updates LIVE : पर्यावरण अध्ययन केंद्र के डायरेक्टर का चौंकाने वाला दावा