India News(इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Session 2025: दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही में आज यानी सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान जब आप के एक विधायक ने सदन में बोल रहे भाजपा विधायक को टोका तो विधानसभा में तीखी नोकझोंक देखने को मिली। यह बहस इतनी बढ़ गई कि विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को अपनी कुर्सी से खड़े होकर बहस रोकनी पड़ी।
चेहरे पर दिखने वाले ये रेड साइन बताते है कि 160-189 mg/dL के पार जा चुका है आपका कोलेस्ट्रॉल, इन 3 उपायों से ही बच सकता है आपका शरीर!
आप और बीजेपी विधायकों में हुई तीखी नोकझोंक
विधानसभा में बीजेपी विधायक कुलवंत राणा अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दे उठा रहे थे. इस दौरान वो पुराने विधायक के बारे में बात कर रहे थे, तभी संजीव झा ने उन्हें बोलने से रोक दिया. इसके बाद संजीव झा और कुलवंत राणा के बीच तीखी बहस हो गई. कुलवंत राणा अपने क्षेत्र की सड़कों और पूर्व विधायक पर जांच की जरूरत का मुद्दा उठा रहे थे, तभी आप विधायक ने उन्हें टोका, जिस पर बीजेपी विधायक कुलवंत राणा भड़क गए. जिसके बाद संजीव झा ने कहा कि कोई धमकी नहीं और खूब बहस हुई।
किसने किससे क्या कहा?
इस दौरान विधायक राणा ने कहा कि आपकी उम्र से कहीं ज्यादा समय से मैं सदन का सदस्य हूं। आप विधायक ने जब कुछ कहा तो कुलवंत राणा ने कहा कि हां मैं करूंगा। आप गुंडे हो, आप बड़े चोर हो, आप क्या हो? इस दौरान विजेंद्र गुप्ता को दोनों विधायकों को शांत करने के लिए अपनी सीट से खड़ा होना पड़ा और दोनों पक्षों के विधायकों को बैठाया। उन्होंने कहा कि नियम 280 के तहत संबंधित सदस्यों को अपनी बात कहने का अधिकार है और उस दौरान विपक्षी सदस्यों को बीच में नहीं बोलना चाहिए।