India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को चिट्ठी लिखकर सदन में विपक्ष के विधायकों के साथ हुए कथित अन्याय पर सवाल उठाए।
इलाहाबाद HC का बड़ा फैसला, संभल जामा मस्जिद की नहीं होगी रंगाई-पुताई
आतिशी ने विपक्षी विधायकों को लगया ये आरोप
आतिशी ने अपनी चिट्ठी में इसे लोकतंत्र का अपमान करार देते हुए कहा कि विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। उनका कहना है कि जब बीजेपी विधायक सत्ता पक्ष के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे, तब उन्हें कोई आपत्ति नहीं हुई, लेकिन विपक्षी दलों के नेताओं को बाहर कर दिया गया। उन्होंने इसे पक्षपातपूर्ण रवैया बताया और स्पीकर से इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी विधायकों को केवल ‘जय भीम’ के नारे लगाने के कारण सदन से बाहर कर दिया गया, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाते रहे और उन्हें रोका नहीं गया।