India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित 21 विधायकों को परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया। हालांकि विधायक अमानतुल्लाह खान को विधानसभा में प्रवेश की अनुमति दी गई है। इसकी वजह यह है कि सत्र के दूसरे दिन जब आप के सभी विधायकों को निलंबित किया गया तो अमानतुल्लाह खान वहां मौजूद नहीं थे।
आप विधायक अमानतुल्लाह खान बीमारी के कारण विधानसभा की कार्यवाही में भाग नहीं ले सके, इसलिए उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई नहीं की गई। सदन की कार्यवाही में शामिल होने से पहले अमानतुल्लाह खान ने कहा, ‘मैं अकेले ही सब पर भारी पड़ूंगा।’ बाकी सभी विधायक विधानसभा के बाहर धरना दे रहे हैं।
खबर अपडेट की जा रही..
महाकुंभ के समापन पर CM Yogi का स्वच्छता अभियान, साफ-सफाई के बाद गंगा-पूजन में हुए शामिल