India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Bawana Fire: दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक प्लास्टिक दाने की फैक्ट्री में सोमवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 8 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा।
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
बता दें इस घटना में दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की, लेकिन आग की लपटें तेज थीं, जिससे काबू पाने में समय लगा। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। आग के कारणों का अभी तक कोई स्पष्ट पता नहीं चल सका है। हालांकि, घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है और विभाग द्वारा जांच की जा रही है। आग के कारण फैक्ट्री में भारी क्षति की संभावना जताई जा रही है, लेकिन फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।
कांग्रेस MLA शकील अहमद खान के बेटे ने की आत्महत्या, सरकारी आवास पर उठाया खौफनाक कदम
आग पर पाया काबू
दमकल विभाग की 8 गाड़ियां और कई अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। अब तक आग पर काबू पा लिया गया है, और स्थिति नियंत्रण में है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रही है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।
करुणानंद गिरी महाराज का कड़ा बयान: बोले- महाकुंभ कम, मोदी-योगी कुंभ ज्यादा लग रहा है