India News(इंडिया न्यूज़)Bjp Second Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में भाजपा ने 29 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इस लिस्ट में सबसे चौकानें वाला नाम कपिल मिश्रा का है, जिन्हें पार्टी ने करवाकल नगर सीट से उम्मीदवार बनाया है।

लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा को बीजेपी ने फिर दिया टिकट

इसके अलावा बीजेपी ने त्रिनगर से तिलक राम गुप्ता को टिकट दिया है. सुल्तानपुर माजरा से कर्म सिंह कर्मा को प्रत्याशी घोषित किया गया है। अभय वर्मा को एक बार फिर लक्ष्मी नगर से उम्मीदवार बनाया गया है। अभय वर्मा लक्ष्मी नगर से मौजूदा विधायक हैं।

पार्टी ने नरेला विधानसभा सीट से राज करण खन्नी, तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खन्ना, मुंडका से गजेंद्र दराल, किराड़ी से बजरंग शुक्ला, सुल्तानपुर माजरा से कर्म सिंह कर्मा, शकूर बस्ती से करनैल सिंह, त्रिनगर से तिलक राम गुप्ता को टिकट दिया है। सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल, चांदनी चौक से सतीश जैन, मटिया महल से दीप्ति इंदौरा, बल्लीमारान से कमल बागड़ी, मोती नगर से हरीश खुराना, मादीपुर से उर्मिला कैलाश गंगवाल को मैदान में उतारा है।

CM योगी के इंच-इंच लेंगे वापस लेंगे बयान का असर, सहारनपुर में वेरीफाई होंगी वक्फ की जमीनें

देखें किसे कहाँ से मिला टिकट

भारत के इस महानगर में तेजी से बढ़ रहे हैं तलाक के मामले, अगर पता चल गई वजह, तो उड़ जाएंगे होश