दिल्ली के कई स्कूलों को आज फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट
Delhi Bomb threat
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Bomb threat: दिल्ली के कई स्कूलों को फिर से ईमेल के ज़रिए बम की ताज़ा धमकी मिली है। इसके बाद पुलिस भी मौके पर अलर्ट हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि डीपीएस आरके पुरम समेत दिल्ली के कई स्कूलों को शनिवार को एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली।
धमकी वाले ईमेल भेजकर दहशत में माहौल
स्कूलों को उड़ाने की धमकी वाले ईमेल भेजकर दहशत फैलाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियां पिछले सात महीने से इसकी जांच कर रही हैं, लेकिन उनके हाथ खाली हाथ हैं। पुलिस का दावा है कि ये सारे ईमेल विदेश से भेजे जा रहे हैं। अब गुरुवार देर रात दिल्ली के करीब 30 स्कूलों को शुक्रवार और शनिवार को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल भेजे गए हैं। इससे एक बार फिर दहशत फैल गई है। पुलिस, दमकल विभाग, बम डिटेक्शन टीम (बीडीटी) और डॉग स्क्वॉड ने जांच शुरू कर दी है। कहीं भी कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कई स्कूलों को दो ईमेल भेजे गए हैं। पहला ईमेल Capytopa@gmail.com आईडी से गुरुवार रात 12:54 बजे भेजा गया। इसमें लिखा है, ‘यह ईमेल आपको सूचित करने के लिए है कि आपके स्कूल परिसर में कई विस्फोटक हैं। मुझे यकीन है कि आप सभी प्रवेश करते समय अपने छात्रों के बैग की जांच नहीं करते हैं। इस गतिविधि में एक गुप्त डार्क वेब समूह शामिल है और कई रेड रूम भी हैं। बम इमारतों को नष्ट करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए पर्याप्त शक्तिशाली हैं। आज से 14 दिसंबर (आज) तक एक अपेक्षित अभिभावक-शिक्षक बैठक होने जा रही है… एक स्कूल में खेल दिवस के लिए मार्च पास्ट चल रहा है, जिसमें छात्रों की भीड़ शामिल होती है… हमारी मांग का जवाब दें, अन्यथा इसे विस्फोट कर दिया जाएगा।’