India News (इंडिया न्यूज), Delhi Bulldozer Action: दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही देश की राजधानी में बुलडोजर की गर्जना सुनाई देने लगी है। अवैध अतिक्रमण से लेकर अवैध निर्माण तक सबको ध्वस्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिल्ली के जंगपुरा इलाके में भी बुलडोजर चला। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, जंगपुरा स्थित मद्रासी कैंप में अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला। दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश के आधार पर बुलडोजर चलाया गया। बारापुला नाले को अतिक्रमण से मुक्त कराने और जलभराव की समस्या से बचने के लिए यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। दंगा नियंत्रण बल और रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया।
189 झुग्गीवासियों को मिलेगा फ्लैट
जानकारी के अनुसार, मद्रासी कैंप इलाके में 370 झुग्गियां हैं। ये लोग यहां 60 साल से रह रहे हैं। हालांकि, 370 में से 189 झुग्गीवासियों को दिल्ली झुग्गी और झुग्गी पुनर्वास और पुनर्वास नीति 2015 के तहत पुनर्वास के लिए पात्र माना गया है। इन परिवारों को दिल्ली के बाहरी इलाके नरेला में फ्लैट भी आवंटित किए गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को एक नोटिस जारी कर बताया कि शुक्रवार रात 11 बजे से बारापुला पुल पर ट्रक खड़े रहेंगे, जिससे निवासियों को आवंटित फ्लैटों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने 9 मई को एक आदेश दिया था, जिसमें शहर के आसपास जलभराव की समस्या से बचने के लिए बारापुला नाले की सफाई और अतिक्रमण हटाने को कहा था।
दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश में कही ये बात
दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश में कहा था कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई व्यवस्थित तरीके से की जानी चाहिए। कोर्ट ने कहा था कि निवासियों का पुनर्वास भी जरूरी है। किसी भी निवासी को पुनर्वास के अधिकार से वंचित नहीं किया जाना चाहिए और वह कोई अन्य दावा नहीं कर सकता। कोर्ट ने साफ कहा था कि यह सार्वजनिक भूमि है और इस पर अतिक्रमण किया गया है।वहीं, जब अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर टीम पहुंची तो निवासियों ने जोरदार विरोध किया। हालांकि, प्रशासन पहले से ही तैनात और सतर्क था। इस दौरान कई लोग रोते-बिलखते और झुग्गियों को न तोड़ने की गुहार लगाते नजर आए।