India News (इंडिया न्यूज),Delhi Chain Snatchers: दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में स्नैचिंग के एक मामले में पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और गोलियां बरामद कीं।
क्या था पूरा मामला ?
3 दिसंबर को गोकुलपुरी के टीएसआर स्टैंड पर पैदल जा रहे देवानंद दास नामक व्यक्ति का मोबाइल फोन तीन बदमाशों ने छीन लिया था। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर ही एक आरोपी आरिफ को रंगे हाथों पकड़ लिया। मामले की जांच में खुलासा हुआ कि इस अपराध में आरिफ के साथ अश्वनी उर्फ काले और खान मोहम्मद भी शामिल थे। गोकुलपुरी थाने की टीम ने आरिफ की निशानदेही पर खान मोहम्मद को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खान मोहम्मद ने तीसरे आरोपी का नाम अश्वनी उर्फ काले बताया, जो पहले से ही नौ आपराधिक मामलों में वांछित था।
LG VK Saxena News: DDA की जमीन बेचने के आरोप में 3 अधिकारियों पर जांच, एलजी ने दिए सख्त निर्देश
आरोपी के कब्जे से मिला ये सब
जानकारी के आधार पर पुलिस ने अश्वनी की तलाश तेज की। इंस्पेक्टर परवीन कुमार की अगुवाई में पुलिस ने उसे डीडीए पार्क, गोकुलपुरी गांव में घेर लिया। आत्मसमर्पण करने के आदेश देने पर अश्वनी ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में तीन राउंड फायर किए, जिससे अश्वनी घायल हो गया और उसे जीटीबी अस्पताल भेजा गया। आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा, दो खाली और एक लोडेड राउंड बरामद किए गए। अश्वनी उर्फ काले स्नैचिंग, डकैती और आर्म्स एक्ट के मामलों में पहले से संलिप्त था। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के बीच खौफ का माहौल बन गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
Delhi BMW Road Accident: दिल्ली में BMW कार ने खोया संतुलन, डिवाइडर में घुसकर हुई चकनाचूर