India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बल्लीमारान विधानसभा में चुनावी सभा का आयोजन किया। उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नबी करीम में मतदाताओं से इमरान हुसैन को जिताने की अपील की। राज्यसभा सांसद ने कहा कि वोट की ताकत से हमें अरविन्द केजरीवाल को फिर से मजबूत करना है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विकास कार्यों से घबराकर केजरीवाल को झूठे केस फंसाकर जेल भेजा गया।
संजय सिंह ने कहा, “जेल में रहते हुए भी उन्होंने जनहित के काम नहीं रुकने दिए। आज दिल्ली में बिजली और पानी के बिल जीरो हैं। अरविंद केजरीवाल ने बच्चों के लिए स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल बनवाए। महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा जैसे कई काम किए।” उन्होंने दावा किया कि आप की वजह से देश में नफरत की जगह विकास की राजनीति शुरू हुई है।
Jabalpur Crime News: जबलपुर के पाटन तहसील में दो परिवारों के बीच हिंसक झड़प, 4 की मौत, 2 घायल
आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील
विधायक इमरान हुसैन ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लाल दरवाजा, लाल कुआं, कुरैशी नगर में नुक्कड़ सभाएं कीं। इमरान हुसैन ने हाता केदारा, चमेलियान रोड, फिल्मिस्तान, सिगरीगरान, मदरसा मीर जुमला में पदयात्रा भी निकाली। उन्होंने बल्लीमारान के खस्ताहाल सरकारी स्कूलों का जिक्र किया और आप की उपलब्धियां गिनाईं। विधायक ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने बच्चों की शिक्षा पर सबसे ज्यादा काम किया है।
इमरान हुसैन ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
इमरान हुसैन ने कहा, “ईदगाह स्थित स्कूल में नई बिल्डिंग बनने के साथ ही दो शिफ्ट में कक्षाएं लग रही हैं। रामनगर स्कूल, करोड़ीमल स्कूल और जीनत महल स्कूल की नई बिल्डिंग बनाने की प्रक्रिया चल रही है। अरविंद केजरीवाल का फोकस जनकल्याण पर है। विपक्षी दलों की घोषणाएं झूठी हैं।” इमरान हुसैन ने बल्लीमारान में विकास कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि नए स्कूल का निर्माण, हाईमास्ट लाइटें, भूमिगत बिजली के तार, सड़कों और गलियों का निर्माण, नई पानी की पाइपलाइन, मैरिज हॉल का निर्माण, सामुदायिक केंद्र और चौपाल आदि विकास कार्य हुए हैं।