India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Chunav 2025:दिल्ली में विधानसभा चुनावों की आचार संहिता लागू होने के बाद व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कैश ले जाने की सीमा 50 हजार रुपये निर्धारित होने के कारण बाजारों में गतिविधियां ठप हो रही हैं।

चुनाव आयोग से सीमा को बढ़ाने की मांग

दिल्ली के प्रमुख व्यापारिक संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने चुनाव आयोग से इस सीमा को बढ़ाने की मांग की है। सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि बिना वैध दस्तावेज के 50 हजार रुपये से अधिक नकद ले जाने पर जब्ती का प्रावधान है। इसके साथ ही, 50 हजार रुपये से अधिक कीमत के सोने या आभूषण ले जाने के लिए भी वैध दस्तावेज जरूरी हैं। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे कैश ले जाने से बचें और सभी लेन-देन नियमों के तहत करें।

बाजारों में घटा व्यापार

आचार संहिता के चलते थोक व्यापारियों और बाजारों पर सीधा असर पड़ा है। चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, करोल बाग, लाजपत नगर, और खारी बावली जैसे बड़े बाजारों में ग्राहकों की संख्या में भारी गिरावट आई है। सीटीआई महासचिव गुरमीत अरोड़ा ने बताया कि डिजिटल पेमेंट में धोखाधड़ी की घटनाओं के चलते पुराने व्यापारी नकद लेन-देन को प्राथमिकता देते हैं, लेकिन मौजूदा नियमों के कारण उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।

देश के करोड़ों लोगों के लिए राहत भरी खबर, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुई कोई वृद्धि

विवाह सीजन में भी बढ़ी चिंता

शादी-ब्याह के सीजन के दौरान नकद लेन-देन पर लगी पाबंदी से विवाह आयोजनों में भी समस्याएं हो रही हैं। व्यापारिक नेताओं ने सवाल उठाया है कि सरकारी एजेंसियां थोक बाजारों को क्यों निशाना बना रही हैं, जबकि उन्हें राजनीतिक पार्टियों और नेताओं के ठिकानों पर चेकिंग करनी चाहिए।

जांच और जब्ती से बढ़ी व्यापारियों की परेशानी

चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करने पर न केवल नकदी जब्त की जा रही है, बल्कि जेल भेजने का भी प्रावधान है। दिल्ली में आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक 21 करोड़ रुपये से अधिक की वस्तुएं जब्त की जा चुकी हैं, जिसमें 9.8 करोड़ रुपये नकद और 6.1 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं शामिल हैं। व्यापारियों ने मांग की है कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाए ताकि व्यापार सामान्य हो सके और दिल्ली के बाजारों की रौनक लौट सके।

दिल्ली में आज हो सकती है झमाझम बारिश, खत्म नहीं हुआ ठंड का कहर, बिहार समेत इन राज्यों में छाई कंपकपी, जाने वेदर अपडेट