India News (इंडिया न्यूज),Delhi CM Announcement: दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस आज खत्म हो जाएगा। बुधवार शाम 7 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। बैठक के बाद विधायक दल का नेता एलजी ऑफिस जाएगा और सरकार बनाने का दावा पेश करेगा, जिसे एलजी मंजूरी के लिए राष्ट्रपति भवन भेजेंगे। उसके बाद गुरुवार को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा।
US Deport Indian Immigrants News : अमेरिका से निकाले गए कई अप्रवासी पनामा में फंसे | India News
RSS ने रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव दिया?
दिल्ली के सीएम पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम तय माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक आरएसएस ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा है, जिसे भाजपा ने स्वीकार कर लिया है। हालांकि, कुछ देर में विधायक दल की बैठक होने पर तस्वीर साफ हो जाएगी।
शाम 7 बजे होगा सीएम का ऐलान
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने जानकारी दी है कि आज शाम 7 बजे पार्टी के दो केंद्रीय पर्यवेक्षक विधायक दल का नेता चुनने के लिए दिल्ली आएंगे और वे सीएम के नाम का ऐलान करेंगे।
नए CM का कल दोपहर 12.30 बजे शपथ समारोह
बता दें, दिल्ली के नए सीएम कल दोपहर 12.30 बजे शपथ लेंगे। PM नरेंद्र मोदी दोपहर 12.25 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। उनके पहुंचने के बाद कार्यक्रम शुरू होगा।