Delhi CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच एक खबर सामने आई है कि गोवा पुलिस ने उन्हें राज्य में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में समन भेजा है। जिसके लिए उन्हें 27 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा गया है।

सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का है आरोप

जानकारी के लिए बता दें कि सीएम केजरीवाल के खिलाफ गोवा में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और अवैध रूप से चुनावी पोस्टर लगाने का आरोप है। इस मामले में उनके ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल गोवा पुलिस द्वारा समन भेजने पर सीएम कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

सीएम से पूछताछ करने का मिला कारण

बता दे ये समन गोवा की पेरनेम थाना के निरीक्षक दिलीप हलर्नकर की तरफ से भेजा गया है। उन्होनें समन के अनुसार बताया कि इस मामले की जांच में हमें सीएम केजरीवाल से पूछताछ करने का कारण मिला है। इसके अनुसार दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41 (ए) के तहत अगर किसी शख्स पर शक है कि उसने अपराध किया है तो पुलिस उसे पूछताछ के लिए नोटिस भेजकर बुला सकती है।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल ने की शहीद जवानो के लिए बड़ी घोषणा, सरकार देगी परिजनों को एक करोड़ रुपये