India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi CM oath-taking ceremony: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को दिल्ली पुलिस ने Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। यह सुरक्षा व्यवस्था गृह मंत्रालय के निर्देश पर की गई है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, शपथ ग्रहण के बाद गुप्ता को सुरक्षा कवच मिलने की संभावना है। इस सुरक्षा पैकेज में पीएसओ, एस्कॉर्ट, वॉचर्स और लगभग आठ स्टेटिक आर्म गार्ड समेत कुल 22 सुरक्षाकर्मी शामिल होंगे।

Z श्रेणी की सुरक्षा

गृह मंत्रालय की ‘येलो बुक’ के अनुसार, Z श्रेणी की सुरक्षा वीआईपी और वीवीआईपी व्यक्तियों के लिए निर्धारित है। इससे पहले, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को Z+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी, जो उन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा प्रदान की गई थी। इसके अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को भी अपने 15 साल के कार्यकाल के दौरान Z श्रेणी की सुरक्षा मिली थी।

Delhi CM oath-taking ceremony:  रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान, दिल्ली के CM पद की शपथ से पहले बोली- ‘मैं शीशमहल में नहीं रहूंगी’

सुरक्षा व्यवस्था की प्रारंभिक तैनाती

सूत्रों ने बताया कि रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह के बाद उनके शालीमार बाग स्थित आवास के पास स्थानीय पुलिस तैनात कर दी गई है। शपथ ग्रहण के बाद उनकी सुरक्षा में औपचारिक रूप से सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

Rajasthan Budget 2025: बजट में राजस्थान को मिली बड़ी सौगाते, आत्महत्या की घटनाओं पर भी हुई अनोखी पहल