India News (इंडिया न्यूज)Delhi cm rekha gupta: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को जहां अपनी सरकार की 100 दिन की उपलब्धियों का लेखा-जोखा देने के लिए ‘वर्कबुक’ जारी की, वहीं आज उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
शनिवार (31 मई) को उन्होंने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक कार्यक्रम आयोजित कर सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश किया। इस दरम्यान उनके साथ मंच पर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर भी मौजूद थे। इस दौरान अनुपम खेर ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर कटाक्ष करते हुए कुछ ऐसा कह दिया जो पूर्व सीएम केजरीवाल सुनेंगे तो शायद उन्हें अच्छा न लगे।
Trump ने फिर अलापा सीजफायर का राग, अपने हाथों ही थपथपा ली अपनी पीठ
क्या कहा अनुपम खेर ने
जब दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मंच से अपनी सरकार की 100 दिन की उपलब्धियां गिना रही थीं, तो अनुपम खेर ने उन्हें टोकते हुए चिढ़ाया।
अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, ‘आप इतने लंबे समय से बोल रही हैं, हालाँकि आपको एक बार भी खांसी नहीं आई, न ही यहां बैठे 2,000 लोगों को खांसी आई, पहले तो लोगों को खांसी की आदत हो गई थी।’
मंच से और क्या बोले अभिनेता अनुपम खेर
जब प्रोग्राम शुरू हुआ तो सबसे पहले अभिनेता अनुपम खेर vस्टेज पर पहुंचे। मंच पर सिर्फ मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अनुपम खेर को बैठने की परमिशन दी गई।
मंच पर पहुंचने के बाद अनुपम ने कहा, लंबे समय बाद ऐसी सरकार आई है, जिसकी उपलब्धियों पर बात करना बहुत जरूरी है। अब आप पूछेंगे कि आपका इससे क्या मतलब है, तो मैं यही कहना चाहूंगा कि मुझे सच के पक्ष में खड़ा होना पसंद है। उन्होंने आगे कहा, 100 दिन वो दिन होते हैं, जिसमें भविष्य की रूपरेखा तय होती है।