India News (इंडिया न्यूज),Delhi CM Rekha Gupta News: रेखा गुप्ता ने जब से दिल्ली की कमान संभाली है, तब से वह एक के बाद एक ताबड़तोड़ फैसले लेने की वजह से सुर्खियों में हैं। इसके साथ ही वह रोजाना आम लोगों से भी मिल रही हैं। इस दौरान उनके अलग-अलग अंदाज भी देखने को मिल रहे हैं। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता कल शालीमार बाग में आयोजित ‘होली मिलन’ समारोह में शामिल हुईं। यहां दिए गए उनके बयान चर्चा में हैं।

सीएम रेखा गुप्ता ने कार्यक्रम में बताया कि एक बार उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मिलने से इनकार कर दिया था। उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई और साथ ही कहा कि ऐसा करने के लिए उनकी हिम्मत की सराहना की जानी चाहिए।

Delhi Politics: CM रेखा गुप्ता का अनोखा अंदाज – ‘कोई तो पराठे खिला दो यार!’ बयान से मचा सियासी हड़कंप”

‘मोदी जी ने मुझे माला पहनाने के लिए सीएम नहीं बनाया’

मंगलवार (11 मार्च) रात दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शालीमार बाग क्लब सोसाइटी में होली मिलन समारोह में पहुंचीं। यहां उन्होंने कहा, ”आप सभी के बीच आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मैंने उनसे कहा था कि हर दिन कार्यक्रम नहीं हो सकते। मोदी जी ने मुझसे कहा था कि आपको माला पहनाने के लिए सीएम नहीं बनाया है, आपको काम करने के लिए सीएम बनाया गया है। अगर आप मुझे हर दिन बुलाएंगी तो मैं नहीं आ पाऊंगी। कोई कार्यक्रम करिए, मैं वहां आ जाऊंगी और सभी से मिल पाऊंगी।”

सीएम ने आगे कहा कि सभी कार्यक्रम खत्म करने के बाद मैं यहां आने में देर हो गई। देरी इसलिए हुई क्योंकि दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार के साथ एमओयू साइन किया है। हमने यमुना जी की सफाई का काम शुरू किया था। हमने यमुना जी में फेरी (छोटा क्रूज) चलाने के लिए एमओयू साइन किया है। यह 3-4 महीने में यमुना जी में चलने लगेगा।

रेखा गुप्ता ने गृह मंत्री से मिलने से क्यों मना कर दिया?

उन्होंने कहा कि आज ही इस पर हस्ताक्षर हुए हैं। पहले इसके लिए शाम 5.30 बजे का समय था। फिर मंत्री जी को कुछ काम था, तो समय शाम 7 बजे हो गया। फिर वह काम खत्म करने चली गईं। मैंने आज गृह मंत्री जी से मिलने से मना कर दिया। मैंने उनसे कहा कि मैं आज नहीं आ पाऊंगी। मेरी हिम्मत की दाद दीजिए। मैंने उनसे कहा कि मैंने अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के लिए धन्यवाद समारोह रखा है। मैं नहीं आ पाऊंगी। मुझे कोई और समय दीजिए। मैं गृह मंत्री जी को मना करके यहां आई हूं। उन्होंने मुझे कल का समय दिया है।

सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि गृह मंत्री जी से मुलाकात में मैंने उन्हें दिल्ली की समस्याएं बताईं। तो उन्होंने कहा कि मुझे समस्याएं मत बताओ, अब आपको समाधान ढूंढना है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा जाने वाला है।

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में किसानों और युवाओं के मुद्दे पर छिड़ी बहस, ये मुद्दे भी आए सामने