इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण मामलों में फिर से तेजी दर्ज की जा रही है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1324 नए मामले सामने आए हैं। वहीं संक्रमण के कारण एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद भी राहत की बात ये है कि अस्पताल में भर्ती होने की दर में अभी भी कमी देखने को मिल रही है।

पॉजिटिविटी रेट बढ़कर हुआ 7.64 फीसदी

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में बुधवार को 1 हजार 354 नए कोविड के मामले दर्ज किए गए। इस अवधि के चलते एक मरीज की मौत भी हुई है। इसी के साथ बुधवार के दिन राजधानी दिल्ली के पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.64% तक पहुंच गए। बुधवार को दर्ज मामलों के साथ, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड -19 संक्रमण का आंकड़ा लगभग 18 लाख 88 हजार 404 का हो गया है। वहीं अब तक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 26,177 हो चुकी है।

मंगलवार को हुई एक मरीज की मौत

बीते मंगलवार को, दिल्ली में 1 हजार 414 नए कोविड-19 के मामले रिपोर्ट में दर्ज किए गए थे। वहीं सकारात्मकता दर 5.97 प्रतिशत रही। कोरोना संक्रमण के कारण से मंगलवार को भी एक मरीज की मौत हुई थी। बीते सोमवार की बात करें तो राजधानी में कोरोना के 1 हजार 76 नए मामले दर्ज किए गए थे और पॉजिटिविटी रेट 6.42% था।

Delhi Corona Update Today 5 May 2022

ये भी पढ़ें : जानिए आज का Corona Update, पिछले 24 घंटे में सामने आए इतने नए केस

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे