India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Crime: दिल्ली में आजकल लोग कुछ भी करने से पहले एक बार भी नहीं सोचते है और घसीटने का मामला तो आए दिन देखने को मिलता है। ऐसे में दिल्ली के फरीदाबाद से भी एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है जहां एक ऑटो ड्राइवर ने छात्र को 300 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। आइए जानते है आखिर मामला है क्या।

मामला है क्या

एक ऑटो चालक ने 5 रुपए कम किराया देने पर 12वीं के छात्र को टक्कर मार दी और करीब 300 मीटर तक घसीटा। कम किराया मिलने पर ऑटो चालक ने गाली-गलौज शुरू कर दी। कुछ देर बाद उसने किसी तरह ऑटो चालक को मनाया और ऑटो के आगे जाकर खड़ा हो गया। आरोप है कि फिर ऑटो चालक ने कम किराया देने पर उसे टक्कर मारी और तेज रफ्तार से 300 मीटर तक सड़क पर घसीटा।

5 रुपए कम किराया देने पर कर दिया बुरा हाल

15 अगस्त की रात करीब 10 बजे वह अपने भाई की दुकान से घर जाने के लिए पल्ला ऑटो स्टैंड पर ऑटो का इंतजार कर रहा था। यहां से ऑटो में बैठकर घर के पास उतरने के बाद उसने देखा कि उसके पास किराया देने के लिए पांच रुपये कम हैं। लेकिन ऑटो चालक कम पैसे लेने को तैयार नहीं था। इस बात को लेकर वह ऑटो चालक से बहस करने लगा।

छात्र ऑटो के नीचे फंस गया

चालक ने पहले अपना ऑटो थोड़ा आगे बढ़ाया और फिर तेज गति से आकर उसे टक्कर मार दी। वह सड़क पर गिर गया। उसने ऑटो उसके ऊपर चढ़ा दिया। इससे वह ऑटो के नीचे फंस गया। इसके बावजूद चालक ने ऑटो नहीं रोका। करीब 250 से 300 मीटर तक घसीटे जाने के बाद वह बेहोश हो गया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश हो गया। उसे इलाज के लिए मुजफ्फरनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र का आरोप है कि डॉक्टरों की हड़ताल के कारण उसे दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती नहीं कराया गया। पल्ला थाना पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also Read: Office Rule: अब ऑफिस के बॉस का कॉल नहीं उठाया तो भी नही जाएगी जॉब! बन गया नया कानून