India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: गैंगस्टर नीरज बवानिया और गैंगस्टर नवीन बाली दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है जबकि गैंगस्टर हिन्दुस्तान का वांटेड हिमांशु भाऊ देश से बाहर विदेश में बैठकर गैंग को ऑपरेट कर रहा है, क्राइम ब्रांच की टीम ने इस पूरेऑपरेशन में लगभग 14 पिस्टल पकड़ी है जिसमें IOF रिवाल्वर भी शामिल है इसके अलावा 15 कारतूस और 2 गाड़िया भी बरामद की है। पकड़े गए तीन बदमाश वारदातों को अंजाम देने का काम करते थे,इसमें गैंग के दो सदस्य गैंग को हथियार मुहैया कराने का काम करते थे।
हथियार सप्पलाई करने में शामिल
क्राइम ब्रांच ने बिहार के मुंगेर- और उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ मॉड्यूल का भांडा फोड़ किया है।दोनों सुबेग उर्फ शिब्बू और गौरव उर्फ सौरभ पर 7 आपराधिक मामले दर्ज है जब दोनो तिहाड़ जेल में बंद थे तभी इनकी मुलाकात नीरज बवानिया और नवीन बाली के संपर्क में आए थे। श्रवण उर्फ हन्नी पर 4 आपराधिक मामले दर्ज है। शोएब हथियार सप्पलाई करने में शामिल रहा है अलीगढ़ से हथियार दिल्ली के बदमाशों तक पहुंचाने का काम करता था।ज़ीम पर दिल्ली , हरियाणा , यूपी , में लगभग 1 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है।
मेट्रो स्टेशन के पास से 5 पिस्टल
अजीम अलीगढ़ का जाना माना हथियार डीलर भी है,अजीम को अलीगढ़ से पिस्टल के साथ पकड़ा गया है। शोएब को दिल्ली के मोहन एस्टेट कोऑपरेटिव मेट्रो स्टेशन के पास से 5 पिस्टल समेत पकड़ा गया है। सुबेग को दिल्ली के लाजपत नगर श्रवण को जंगपुरा से और गौरव को दिल्ली के ही नेहरू प्लेस से पकड़ा गया है। इन्ही हथियारों के बेस पर ये नीरज ,बाली,और हिमांशु गैंग, अपने अपने दुश्मन गैंग लॉरेंस गैंग के एसोसिएट को कर रहे थे टारगेट। क्राइम ब्रांच के मुताबिक हथियारों की सप्लाई अलीगढ़, मुंगेर, भागलपुर और बिहार से हो रहा था।