India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime: दिल्ली के अमन विहार इलाके में शनिवार को पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी के पास से एक कंट्रीमेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, चोरी की बाइक और चार खाली कारतूस बरामद किए।
Land Dispute: समस्तीपुर में जमीनी विवाद के चलते गोलीबारी, दो की मौत, एक घायल
जानें पूरा मामला
बता दें, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक हथियारबंद व्यक्ति अमन विहार इलाके में आएगा। ऐसे में, इस पर पुलिस ने तत्काल हरकत में आकर इलाके में जाल बिछाया। इसके अलावा, कुछ समय बाद पुलिस ने संदिग्ध को देखा। आरोपी ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की और फायरिंग कर दी, साथ ही पुलिस ने सरेंडर के लिए आरोपी को कहा तो हमला करते हुए उसने फायरिंग जारी रखी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जो आरोपी के पैर में लगी। घायल आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, पकड़े गए आरोपी की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है।
पुलिस जुटी जांच में
बताया कि है कि, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से बरामद चोरी की बाइक और हथियारों की भी जांच की जा रही है। देखा जाए तो, इस मुठभेड़ के बाद अमन विहार इलाके में पुलिस की सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों ने राहत की सांस ली है।