India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने 23 वर्षीय टेक रिक्रूटर तुषार सिंह बिष्ट के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, जिस पर 500 से अधिक महिलाओं से धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग का आरोप है। वह सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप्स के जरिए महिलाओं से संपर्क करता था और खुद को एक अमेरिकी मॉडल बताता था। इसके लिए वह ब्राजीलियाई मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की तस्वीरों का इस्तेमाल करता था।

ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठता

बिष्ट महिलाओं से उनकी निजी तस्वीरें और वीडियो मंगता था और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठता था। पुलिस ने बताया कि उसने ज्यादातर महिलाओं से 5,000 से 10,000 रुपये तक की ठगी की। उसकी गिरफ्तारी पिछले साल दिसंबर में दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा की शिकायत के बाद हुई, जिसने आरोप लगाया कि बिष्ट ने उसके वीडियो से ब्लैकमेल कर 20,000 रुपये वसूल लिए थे।

ESIC Chowk Faridabad: वाहनों पर लगी रोक! फरीदाबाद में इस रोड पर अब सिर्फ चलेंगे कार-बाइक, जानिए ऐसा आखिर क्यों हुआ

जांच में हुआ खुलासा

जांच के दौरान पता चला कि बिष्ट वर्चुअल इंटरनेशनल नंबर का उपयोग कर रहा था, लेकिन उसने इसे खरीदने के लिए अपनी असली आईडी दी थी, जिससे उसकी पहचान साफ हो गई। पुलिस ने 3 जनवरी को उसे दिल्ली के शकूरपुर में उसके घर से गिरफ्तार किया। जब उसे पकड़ा गया, तब भी वह आठ महिलाओं से डेटिंग ऐप पर और पांच अन्य से सोशल मीडिया पर बातचीत कर रहा था, ताकि उन्हें ठग सके।

क्या है मामला

चार्जशीट के अनुसार, बिष्ट नोएडा की एक कंपनी में टेक रिक्रूटर था और अकेला रहता था, क्योंकि उसके माता-पिता ने उसकी बुरी आदतों के कारण उसे त्याग दिया था। उसने दो साल पहले मजे के लिए डेटिंग ऐप इंस्टॉल की थी, लेकिन बाद में इसे पैसे कमाने का जरिया बना लिया। पुलिस को उसके उपकरणों से 400 से अधिक निजी तस्वीरें और 68 वीडियो मिले। उसकी चैट और बैंक ट्रांजैक्शन से पता चला कि वह 500 से अधिक महिलाओं से ठगी कर चुका था और 200 अन्य महिलाओं से संपर्क में था।

घर में आया नन्ना मेहमान, पर बच्चे को देखते ही चीख पड़ी माँ, बाप ने पीट लिया माथा