India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान पूजा के रूप में हुई है, जिसके शरीर पर चाकू के कई गहरे जख्म मिले हैं। पुलिस के अनुसार, मृतका की मां ने बताया कि उनकी बेटी के पति हर्ष गोयल ने फोन करके सूचना दी कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। वारदात के बाद से ही वह फरार है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि सोमवार सुबह 9:08 बजे पुलिस को सूचना मिली कि जौहरीपुर नाले के पास एक महिला को चाकू मारा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।
Premanand Ji Maharaaj Padyatra : फिर शुरू हुई प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा, सड़कों पर उतरे भक्त
पति पर शराब और जुए की लत का आरोप
परिजनों के अनुसार, पूजा की शादी हर्ष गोयल से हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। आरोप है कि हर्ष शराब और जुए की लत का शिकार था। वह पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगता था और न देने पर उसके साथ मारपीट करता था। करीब सात महीने पहले पूजा अपने बच्चों के साथ मायके आकर रहने लगी थी। मृतका की मां मंजू गुप्ता ने बताया कि दस दिन पहले हर्ष उनके घर आया था और पूजा की पिटाई की थी। उसने धमकी दी थी कि अगर पूजा ने तलाक दिया, तो वह उसकी हत्या कर देगा और खुद भी जान दे देगा।
वारदात के समय बाजार जा रही थी पूजा
सोमवार को पूजा कुछ सामान लेने के लिए घर से बाहर निकली थी, तभी हर्ष ने बीच सड़क पर उस पर चाकू से हमला कर दिया। उसकी निर्मम हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। इस हत्या के बाद इलाके के लोग सहमे हुए हैं। परिजनों और स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा और उसे कानूनी सजा दिलाई जाएगी।
F-35 Deal Expose : America का जाल…भारत को हो सकता है नुकसान ! | F-35 Fighter Jet ? | India News