India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Crime: नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने दो थाई महिलाओं को गांजे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन महिलाओं के पास से 27.08 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 27.09 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
फ्लाइट AI377 से आई थीं महिलाएं
यह घटना 19 फरवरी 2025 की है, जब थाईलैंड के फुकेत से आ रही फ्लाइट नंबर AI377 में सवार दो महिलाएं एयरपोर्ट के ग्रीन चैनल से गुजर रही थीं। कस्टम अधिकारियों ने उन्हें संदेह के आधार पर रोका, और उनके चार ट्रॉली बैग्स की जांच की। एक्स-रे स्कैन में बैग्स में कुछ संदिग्ध चीज़ें दिखाई दीं।
गांजे की तस्करी की पुष्टि
बैग्स की जांच करने पर अधिकारियों को 54 पॉलीथिन पैकेट मिले, जिनमें हरे रंग का नशीला पदार्थ था। जांच में यह गांजा साबित हुआ। कस्टम विभाग ने तत्परता दिखाते हुए दोनों महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और 21 फरवरी को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कस्टम अधिकारियों के अनुसार, यह मामला एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि यह गांजा कहां से लाया गया था और भारत में किसे सप्लाई किया जाना था। इसके साथ ही, गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है।