India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली के बाहरी उत्तरी जिले में एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ड्रग सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से कुल 578 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।

बवाना की महिला ड्रग पैडलर गिरफ्तार

13 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली कि बवाना की जेजे कॉलोनी में हेरोइन की सप्लाई हो रही है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 30 वर्षीय नीलोफर उर्फ नीलो को गिरफ्तार किया और उसके पास से 260 ग्राम हेरोइन जब्त की। पूछताछ के दौरान नीलोफर ने खुलासा किया कि उसने यह हेरोइन नरेला निवासी मोहम्मद साकिर से खरीदी थी।

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में उमड़ी आम जनता, पहले दिन पहुंचे 25 हजार से ज्यादा लोग

पूछताछ में सामने आया ड्रग सप्लाई का बड़ा नेटवर्क

नीलोफर की जानकारी पर पुलिस ने मोहम्मद साकिर को भी गिरफ्तार किया। उसके पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में साकिर ने बताया कि उसने यह हेरोइन वली मोहम्मद उर्फ शमशाद से खरीदी थी। इसके बाद पुलिस ने वली मोहम्मद को भी गिरफ्तार किया और उसके पास से 268 ग्राम हेरोइन बरामद की।

रिमांड पर आरोपी

तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर उन्हें रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई नशे के कारोबार को खत्म करने की दिशा में बड़ी सफलता है।

आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल ने HC का किया रुख, करी ये मांग