India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Crime News: दिल्ली में एक शातिर चोर ने महज एक महीने में 17 चोरियों को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था। स्कूटी से लेकर गैस सिलेंडर और कीमती गहनों तक, इस अपराधी ने कुछ नहीं छोड़ा। आखिरकार, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इस सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है।

कैसे हुई चोर की गिरफ्तारी

द्वारका जिले की एंटी-बर्गलरी सेल ने इस चोर को तब पकड़ा जब उसने अहमद नाम के व्यक्ति के घर को निशाना बनाया। घटना 17 फरवरी 2025 की है, जब डाबड़ी इलाके में एक अज्ञात चोर शाम 5:30 बजे खिड़की तोड़कर घर में घुसा और सोने-चांदी के गहनों और नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गया। चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई, जो पहले भी चोरी के कई मामलों में पकड़ा जा चुका था और नशे की लत का शिकार था।

हिमानी को मारने के बाद शव के साथ 3 घंटों तक किया ये काम! खुला उन 3 घंटों का राज, सुनकर कांप जाएगी रूह

बड़ी मात्रा में की थी चोरी

गिरफ्तारी के बाद आरोपी से बड़ी मात्रा में चोरी का माल बरामद हुआ, जिसमें सोने-चांदी के गहने, कई मोबाइल फोन और एक स्कूटी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, दीपक ने उत्तम नगर, बिंदापुर, डाबड़ी, मोहन गार्डन और नजफगढ़ थाना क्षेत्रों में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। इन सभी मामलों में ई-एफआईआर दर्ज थी, जिससे पुलिस को जांच में काफी मदद मिली। डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि इस गिरफ्तारी से 17 अलग-अलग मामलों का खुलासा हुआ है। चोरी के इस सिलसिले को अंजाम देने वाला दीपक पुलिस की पकड़ से बचने के लिए बार-बार ठिकाने बदलता रहता था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने आखिरकार उसे दबोच लिया। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि उसने चोरी का सामान कहां और कैसे बेचा।

DU Baburnama or Manusmriti Case: दिल्ली यूनिवर्सिटी में मनुस्मृति और बाबरनामा को लेकर क्यों हुआ बवाल? जानें क्या है पूरा मामला