India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवक पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है। घटना सुंदर नगरी के एच-ब्लॉक पार्क की है, जहां आरोपी सलीम ने राहुल नामक युवक पर चाकू से वार किया।

विरोध करने पर लड़के को आई गंभीर चोट

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, राहुल, जिसने लड़की से छेड़छाड़ का विरोध किया था, आरोपी के निशाने पर आ गया। घटना से कुछ देर पहले सलीम ने राहुल को धमकी दी थी, “मैं तुझे देख लूंगा।” इसके बाद, सलीम ने मौका पाकर राहुल पर चाकुओं से हमला कर दिया। राहुल की गर्दन पर गंभीर चोटें आईं और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। राहुल की पत्नी के मुताबिक, सलीम ने पहले पार्क में मौजूद लोगों को धमकाया था। जब राहुल ने सलीम को थप्पड़ मारा और उसे भगा दिया, तो सलीम ने बदला लेने की धमकी दी। कुछ देर बाद उसने राहुल पर चाकुओं से हमला कर दिया। राहुल के पिता ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिलने के बाद वह तुरंत दिल्ली लौटे।

दिल्ली-NCR में ठंड बढ़ने के संकेत, कोहरा और धुंध से विजिबिलिटी कम

अस्पताल में राहुल का इलाज जारी

घटना के बाद से राहुल की हालत गंभीर बनी हुई है। परिवार और स्थानीय लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी सलीम की तलाश जारी है। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित परिवार ने न्याय और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दिल्ली में तीन शव मिलने से हड़कंप, नहीं हो पाई है अब तक पहचान, जांच में जुटी पुलिस