India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: दिल्ली के बिंदापुर इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को बिस्तर के अंदर छिपाकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।
हार्ट अटैक से 30 दिन पहले आंखों में दिखते हैं ये 5 लक्षण, भूलकर भी ना करें इग्नोर
दो दिन तक बिस्तर के नीचे छिपा था शव
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने दो दिन पहले अपनी पत्नी की हत्या की थी और शव को बिस्तर में छिपा दिया था। ऐसे में, आरोपी का नाम धनराज है और वह एक टैक्सी ड्राइवर है। हत्या के बाद से ही वह फरार है। पीड़िता के पिता ने पुलिस के पास जाकर FIR दर्ज करवाई और न्याय की गुहार लगाई। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम करीब 7 बजे द्वारका जिले के डाबरी थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को महिला का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला। इसके बाद क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया।
पुलिस जुटी कार्रवाई में
कार्रवाई के पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान 24 वर्षीय दीपा के रूप में हुई है। बताया गए है कि, वह डाबरी के जानकीपुरी में गली नंबर 6 के मकान नंबर A-16 में अपने पति धनराज के साथ किराए पर रहती थी। दीपा की शादी पांच साल पहले हुई थी। दीपा और धनराज की दो साल की एक बेटी भी है, जो अपने मामा के साथ रहती है। फिलहाल, पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
अनजाने में बन गया मौत का रसायन…चारों तरफ फैल गई मौत की आग, जिंदा लील गई 6 इंसानों की जिंदगी