India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Crime News: दिल्ली की द्वारका पुलिस ने कुख्यात काला जठेड़ी गैंग के तीन शूटरों को गिरफ्तार कर जबरन वसूली की बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित लाठेर (31), रितिक लाठेर (19) और जुगेश उर्फ योगी (25) के रूप में हुई है।
जबरन वसूली का करते थे काम
पुलिस के अनुसार, गिरोह का सरगना अमन लाठेर उर्फ जॉनी अमेरिका से ऑपरेशन चला रहा था। डीसीपी के अनुसार अमन लाठेर, जो फरवरी 2023 में डंकी रूट से गुयाना और फिर अमेरिका पहुंचा था, वहां से जॉनी बनकर काला जठेड़ी के लिए जबरन वसूली का काम कर रहा था। आरोपी दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलरों के दफ्तरों के बाहर गोलीबारी कर उन्हें धमकाते थे।
MP Weather Update: मौसम का बदला मिजाज, कहीं पर बारिश तो कहीं पर बढ़ेगी ठंड
गिरफ्तारी से उजागर हुआ जटिल नेटवर्क
पुलिस ने जुगेश उर्फ योगी को 24 नवंबर को चोरी की मोटरसाइकिल, दो पिस्तौल और 15 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने रोहित और रितिक का नाम उजागर किया, जिन्हें हरियाणा के गोहाना से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक और पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए।
अमेरिका में बैठे जॉनी का मास्टरमाइंड प्लान
अमन लाठेर ने जॉनी नाम से फर्जी वीजा और पासपोर्ट के सहारे अमेरिका जाने का लालच देकर शूटरों को संगठित किया। रोहित, जो 2016 में बीटेक कर चुका है, ने प्रभावशाली लोगों की जानकारी इकट्ठा कर शूटरों को हथियार, पैसे और शरण मुहैया कराई। वहीं, रितिक पेशेवर कुश्ती खिलाड़ी है। पुलिस ने आरोपियों पर आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। इस खुलासे से दिल्ली में सक्रिय काला जठेड़ी गैंग की जबरन वसूली के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
Delhi Weather News: दिसंबर में गर्मी का कहर? जहरीली हवा से मिली राहत