India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Crime News: दिल्ली से जुड़ा एक मामला सामने आया है जिसमें पार्किंग को लेकर शुरू हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। जब आरोपियों ने एक कार को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में 700 किलोमीटर का पीछा कर सात आरोपियों को अमेठी से गिरफ्तार किया। ये सभी आरोपी नेपाल भागने की योजना बना रहे थे।
यहां जाने पूरा मामला
शनिवार सुबह रंजीत सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी सियाज कार में रात के समय आग लगा दी गई। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में टेंट व्यवसायी राहुल भसीन और उसके साथी वारदात को अंजाम देते हुए नजर आए। शिकायत के बाद लाजपत नगर थाना पुलिस ने तत्परता से एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस को पता चला कि राहुल और उसके साथी अमेज कार में फरार हैं। उनके मोबाइल फोन स्विच ऑफ थे, लेकिन जब-जब फोन ऑन हुए, पुलिस को उनकी लोकेशन मिली। आगरा, मथुरा, लखनऊ, बाराबंकी होते हुए पुलिस ने अमेठी में एक टिन शेड के नीचे सोते हुए आरोपियों को धर दबोचा।
Farmers Protest News: दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक, महामाया फ्लाईओवर बना जाम का केंद्र
पूछताछ में हुआ ऐसा खुलासा
वहीं गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को थिनर का डिब्बा और लोहे की रॉड मिली, जिनसे कार में तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि विवाद की वजह पार्किंग थी। हालांकि, यह भी सामने आया कि पीड़ित ने पहले आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने की शिकायत की थी, जिससे उनमें रंजिश हो गई थी। अगस्त में भी आरोपियों ने पीड़ित की कार का साइड मिरर उखाड़ दिया था, जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई की थी। इस बार कार का पूरा अगला हिस्सा जलाने की कोशिश की गई। पुलिस की मुस्तैदी से आरोपी अपनी योजना को पूरी तरह अंजाम नहीं दे पाए और पकड़े गए।