India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी मामले में चीनी नागरिक फैंग चेंन जिन को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर करीब 100 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। फैंग चेंन जिन व्हाट्सएप ग्रुप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए स्टॉक मार्केट ट्रेनिंग और इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों से पैसा ठगता था। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि आरोपी ने इस तरह की ठगी के कम से कम 17 अन्य मामलों को अंजाम दिया है।

आईएमईआई ट्रैकिंग से खुला बड़ा फर्जीवाड़ा

एक पीड़ित द्वारा स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई। आरोपी के मोबाइल नंबर और आईएमईआई ट्रैकिंग के जरिए पुलिस महालक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम पर खुले एक बैंक खाते तक पहुंची। इसी खाते में ठगी की रकम जमा की जा रही थी। मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने सफदरजंग एन्क्लेव में रह रहे फैंग चेंन जिन को गिरफ्तार किया।

पाटन धारपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला, 15 छात्रों पर FIR दर्ज

मनी लॉन्ड्रिंग और दूसरे राज्यों से जुड़े तार

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी का कनेक्शन आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में चल रही मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर अपराध की घटनाओं से है। आरोपी फिन केयर बैंक खातों का उपयोग कर ठगी करता था, जिनसे जुड़े करीब 100 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है। फैंग चेंन जिन से पूछताछ जारी है, और पुलिस अन्य संभावित आरोपियों और नेटवर्क की तलाश में जुटी है। इस घटना ने साइबर सुरक्षा को लेकर नई चिंताएं पैदा कर दी हैं।

DTC बसों की हड़ताल से दिल्लीवाले हुए परेशान, यात्रियों को करना पड़ा अफरा-तफरी का सामना