India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News:दिल्ली के बिजवासन इलाके में साइबर क्राइम से जुड़े एक बड़े मामले की जांच करने पहुंची प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमला होने की खबर सामने आई है। यह घटना तब हुई जब ईडी की टीम PPPYL साइबर एप फ्रॉड केस के सिलसिले में अशोक शर्मा और उसके भाई के ठिकाने पर छापेमारी कर रही थी। इस दौरान ईडी के साथ स्थानीय पुलिस की टीम भी मौजूद थी।

छापेमारी के दौरान असिस्टेंट डायरेक्टर घायल

जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम जब जांच कर रही थी, तभी कुछ लोगों ने मौके पर पहुंचकर उन पर हमला कर दिया। इस हमले में ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर घायल हो गए। वहीं, घटना के दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया। ईडी ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि छापेमारी के दौरान उन पर जानबूझकर हमला किया गया।

Ajmer Dargah News: ‘कभी कोई मस्जिद के नीचे…’, अजमेर दरगाह मामले पर संजय सिंह का कड़ा बयान, SC से की ये अपील

 आरोपी की तलाश जारी

घटना के तुरंत बाद ईडी ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और फरार आरोपी की तलाश जारी है। साइबर फ्रॉड के इस मामले में ईडी और पुलिस मिलकर जांच को आगे बढ़ा रहे हैं। फिलहाल, मामले पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। इस घटना ने ईडी के कार्यों में सामने आने वाली चुनौतियों को उजागर किया है।

CBI ने ईपीएफओ ऑफिस बद्दी में मारा छापा! क्षेत्रीय आयुक्त समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार