India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंतरराष्ट्रीय नकली नोट तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके मुख्य सदस्य को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी कौसर अली के रूप में हुई है। बता दें, पुलिस ने आरोपी को दिल्ली-एनसीआर में तस्करी के दौरान बाईपास से गिरफ्तार किया।

8 साल की नाबालिग बच्ची से दरिंदगी, पेट दर्द होने पर सामने आई सच्चाई

जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह गिरोह पड़ोसी देश की सीमा से नकली नोट भारत में लाकर विभिन्न शहरों में तस्करी करता था। ऐसे में, इस खबर से मास्टरमाइंड कौसर अली इन नकली नोटों को बड़ी चालाकी से बाजार में चलाने का काम करता था। जांच के दौरान इस गिरोह का नेटवर्क देश के कई हिस्सों में फैला हुआ है और इसके तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़े हुए हैं। इसके साथ-साथ पुलिस को सूचना मिली थी कि नकली नोटों की बड़ी खेप दिल्ली-एनसीआर में पहुंचाई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि नकली नोट पड़ोसी देश की सीमा से भारत लाए जाते थे। आरोपी लंबे समय से इस गोरखधंधे में सक्रिय था और बड़ी मात्रा में नकली नोटों की तस्करी का काम चुका है।

बरामदगी और आगे की कार्रवाई

बताया गया है कि, गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों रुपये के नकली नोट बरामद किए। फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क की जांच में जुटी है। दूसरी तरफ, दिल्ली पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे नकली नोटों की पहचान करें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें। यह कार्रवाई नकली नोट तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Indian Railway ने हासिल किया एक और कीर्तिमान, पड़ोसी चीन के छूटे पसीनें, वीडियो देख हर भारतीय को होगा गर्व